अब्बास-निकहत मुलाकात मामले में वाराणसी से शहबाज आलम गिरफ्तार..

अब्बास-निकहत मुलाकात मामले में वाराणसी से शहबाज आलम गिरफ्तार..

चित्रकूट (उप्र)। चित्रकूट जेल में विधायक अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निकहत अंसारी की गैरकानूनी मुलाकात मामले में पुलिस ने वाराणसी से शहबाज आलम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि इस मामले में यह दसवीं गिरफ्तारी है।

चित्रकूटधाम परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) विपिन कुमार और चित्रकूट जिले की पुलिस अधीक्षक (एसपी) वृंदा शुक्ला ने पत्रकारों को बताया था कि जेल में अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निकहत अंसारी की गैरकानूनी मुलाकात मामले में एक और आरोपी शहबाज आलम को वाराणसी से रविवार को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि शहबाज आलम एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के कार्यालय में तैनात है और उसने अब्बास अंसारी के कहने पर जेल कैंटीन के ठेकेदार नवनीत सचान के बैंक खाते में दो लाख रुपये अंतरित किये थे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ कि शहबाज ने रोशनी बानो और आशाफ शाह के नाम से दो फर्जी बैंक खाते खोले थे, जिनके जरिये इन खातों से पिछले छह माह में एक खाते से 92 लाख रुपये और दूसरे खाते से 87 लाख रुपये का अंतरण किया जाना पाया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इतनी बड़ी धनराशि के अंतरण से अवैध स्रोतों से कमाई के आरोपों की पुष्टि हुई है और इसके बारे में गहराई से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसमें आयकर विभाग एवं प्रवत्रन निदेशालय (ईडी) की भी मदद ली जाएगी। उन्होंने बताया कि इन दोनों फर्जी खातों को पुलिस द्वारा ‘सीज’ (लेनदेन पर रोक लगा देना) कर दिया गया है और आरोपी शाहबाज को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गौरतलब है कि 10 फरवरी को अब्बास और उसकी पत्नी निकहत अंसारी को जेल के अंदर अनधिकृत रूप से मिलते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) और जिलाधिकारी ने पकड़ा था। इसके बाद पुलिस ने अब्बास अंसारी और निकहत अंसारी सहित जेल अधिकारियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।

बाद में पुलिस ने निकहत अंसारी और उसके चालक नियाज को गिरफ्तार कर लिया था। निकहत अंसारी की मदद करने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) नेता फराज खान और जेल कैंटीन ठेकेदार नवनीत सचान को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही निकहत अंसारी को जेल के अंदर अनधिकृत रूप से मिलाने वाले जेल अधीक्षक अशोक सागर, जेलर संतोष कुमार और डिप्टी जेलर चंद्रकला की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। इस मामले गिरफ्तार शहबाज आलम दसवां आरोपी है।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button