प्रभारी मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां कहा, समीक्षा में जिला प्रथम स्थान पर

प्रभारी मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां कहा, समीक्षा में जिला प्रथम स्थान पर

झांसी, 25 मार्च । विकास कार्यों और पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से समीक्षा करने झांसी आई प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी सरकार 2.0 के एक वर्ष पूर्ण होने पर उनकी उपलब्धियां गिनाई। बताया कि समीक्षा में जनपद का प्रथम स्थान आया है। उन्होंने श्रीराम मंदिर के भव्य निर्माण को सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया।

विकास भवन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार की प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य ने बताया कि योगी सरकार के एक वर्ष में जो चुनाव के दौरान संकल्प पत्र जारी किया था, वह पूरा हो गया है। योगी सरकार में कानून का राज स्थापित हुआ है। गुंडा माफियाओं पर प्रभावी कार्यवाही की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार का सबसे पहले और सबसे ज्यादा ध्यान बुंदेलखंड पर है। इसलिए बुंदेलखंड में एक्सप्रेस वे, ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग लगाने को लगातार अग्रसर है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा के मानक को बढ़ाया और ग्रामीणों को सुविधाएं उपलब्ध कराई।

उन्होंने बताया कि सरकार की जनकल्याणकारी आयोग योजना के तहत 9 करोड़ एक लाख बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। कृषि समृद्धि के लिए प्रयास, शिक्षा, स्वदेशी वस्त्र, को महत्ता दी जा रही है। योगी सरकार में दलित व शोषित वर्ग को लगातार योजनाओं का लाभ मिल रहा है। अंत्योदय कार्ड के माध्यम से 15 करोड़ लोगों को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। विदेशी निवेश के समग्र विकास को कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। अर्थ व्यवस्था मजबूत करने के लिए इन्वेस्टर समिट की गई है। उन्होंने बताया कि समीक्षा में झांसी प्रथम स्थान पर आया है।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button