संस्कार भारती ने भारतीय नववर्ष महोत्सव कार्यक्रम का किया आयोजन..

संस्कार भारती ने भारतीय नववर्ष महोत्सव कार्यक्रम का किया आयोजन..

गाजियाबाद, । संस्कार भारती के तत्वावधान में भारतीय नववर्ष महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन छतरी वाला शिव मंदिर, मोदीनगर के प्रेक्षागृह में किया गया। इसमे संस्कार भारती के विभिन्न परिवारों एवं शहर के गणमान्य लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री श्री 108 महंत नारायण गिरी जी महाराज, पीठाधीश्वर दूधेश्वर नाथ मंदिर गाजियाबाद, विधायक डॉ. मंजू सिवाच, डॉ. पवन सिंघल, दीपक अग्रवाल, जिला अध्यक्ष जगवीर शर्मा ‘जलज’, महेश तायल, सुनील गोयल, डॉ. निर्दोष अग्रवाल इत्यादि ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें राघवेंद्र गुप्ता, पंडित मुकेश शर्मा एवं उनकी टीम ने मनमोहक भजन प्रस्तुति देकर शमां बांध दिया। इस अवसर पर श्री श्री 108 महंत नारायण गिरी महाराज ने कहा कि हमें हिन्दू परिवारों को पश्चिमी सभ्यता को छोड़कर अपनी भारतीय संस्कृति को ही अपनाना होगा, इसी में ही विश्व कल्याण निहित है। उन्होंने बताया कि हिन्दू नववर्ष की शुरूआत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से होती है तथा नई ऋतू का आगमन होता है एवं सृष्टि का प्रथम दिवस भी यही माना जाता है। यह विक्रम सम्वत 2080 विशेषकर युवाओं एवं महिलाओं के लिए शुभ है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे पश्चिमी संस्कृति को छोड़कर भारतीय संस्कृति का पालन करें। इस अवसर पर विधायक डा. मंजू सिवाच, डा. पवन सिंघल ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगवीर शर्मा ‘जलज’ ने की। सभी लोग इस कार्यक्रम से अत्यंत उत्साहित थे तथा समाज में हिन्दू संस्कारों को जाग्रत करने की प्रेरणा ली। इस अवसर पर स्वदेश जैन, दिनेश सिंघल, सतेंद्र त्यागी, अशोक ओझा, गोपाल आर्य, विश्वबंधु सचदेवा, प्रवीण गुप्ता, नीरज शर्मा, सुदेश मित्तल, गजेंद्र मित्तल, सुशील जैन, नीरज त्यागी, नवीन जायसवाल, रवि दत्त, नरेंद्र कश्यप, शेखर, आनंद त्यागी सहित शहर के सैकड़ों गणमान्य लोग, महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे। इस अवसर पर सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पुनीत अग्रवाल, महेश राठोड, दीपक अग्रवाल, अनुभव ‘अनुभवी’, नीरज गुप्ता, डा. दीपक अग्रवाल, अनंत मित्तल, प्रीत कुमार शर्मा, पवन अग्रवाल, भरत सिंघल, मनोज कुमार झा, सौरभ गुप्ता, अमित अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, योगेश गुप्ता, सुरेश सिंघल, राकेश सिंघल, संजीव शर्मा, मनीष गुप्ता, अभिषेक गर्ग, गौरव जैन, रीमा अग्रवाल, नयना अग्रवाल, शालिनी गोयल, वर्षा गुप्ता , परिधि आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का मंच सञ्चालन विवेक सिंघल ने किया।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button