वरिष्ठ नागरिक समिति ने उत्साह व जोश के साथ मनाया होली मिलन समारोह..

वरिष्ठ नागरिक समिति ने उत्साह व जोश के साथ मनाया होली मिलन समारोह..

गाजियाबाद, । वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति गाजियाबाद ने लायन्स नेत्र चिकित्सालय के सभागार में होली मिलन समारोह बड़े उत्साह व जोश से मनाया। समारोह की अध्यक्षता डा: जेएल रैना ने की। सदस्यों ने एक दूसरे को चंदन लगाकर होली की शुभकामनाएं व बधाई दी। समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्३वलन के साथ हुआ। समिति के महासचिव आरके गुप्ता ने समिति के उद्देश्यों पृष्ठभूमि तथा विभिन्न गतिविधियों से सदन को अवगत कराया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्टे संगीत विद्यालय की छात्राओं द्वारा गणेश वन्दना से हुआ। इस अवसर पर शहर के जाने माने गायक अजित सिंह ने पुराने फिल्मी गीतों, गजलों व होली गीतों से सदन का खूब मनोरंजन किया। रंजना भार्गव व तनु भार्गव ने मिलकर होली के पारम्परिक गीतों की मेडली से सभी उपस्थिति लोगों को मंत्रमुग्ध कर खूब वाहवाही लूटी। उर्वशी व उनकी साथी नृत्यांगनाओं ने अपनी सुन्दर प्रस्तुति से सभागार में उपस्थित सभी को झूमने को मजबूर कर दिया। बाल कलाकार सरगम व रीदम ने तो अपने गीत व तबला वादन से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इस अवसर सविता शर्मा, बीजी शर्मा, हरिपाल सिंह, प्रवीण अरोरा,एम के मित्तल, एके गुप्ता, डीके शर्मा, डीडी शर्मा, अरविंद सिंघल, पी साहू, सरिता तायल, निवेदिता, त्रप्ती सोनकर, सरिता गर्ग आदि सदस्यों ने अपने होली, पुराने फिल्मी गीतों, हास्य परिहास, फुलझड़ियों तथा कविताओं व गजलों के माध्यम से समारोह में उपस्थित सभी श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया व सदन को संगीतमय बना दिया। अध्यक्ष डाक्टर रैना ने बताया कि समिति सेवा कार्यों के अलावा सदस्यों के मनोरंजन के लिये भी इस प्रकार के सुन्दर कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करती रहती हैं व कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी उपस्थिति सदस्यों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संयोजन व संचालन रंजना भार्गव व मंच संचालन वीपी रस्तोगी ने किया। इस अवसर पर काफी संख्या में सदस्य, उनके स्पाउस व मेहमान उपस्थिति रहे। आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से एलङी शर्मा, वीके भार्गव, वीके शर्मा, वीके जैन, रमेश अरोरा, वी.पी सिंह, अनिल चौधरी आदि का विशेष सहयोग रहा। अंत में राष्ट्रगान के बाद ङा. रैना द्वारा प्रायोजित स्वादिष्ट चटपटी चाट के पश्चात कार्यक्रम समाप्त हुआ।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button