अमेठी कलेक्ट्रेट में तैनात सिपाही ने गोलीबारी की, एसपी ने जांच के आदेश दिये.

अमेठी कलेक्ट्रेट में तैनात सिपाही ने गोलीबारी की, एसपी ने जांच के आदेश दिये.

अमेठी (उप्र),। अमेठी कलेक्ट्रेट में निर्वाचन कार्यालय में ड्यूटी पर तैनात सिपाही मुकेश कुमार द्वारा रविवार को कथित तौर पर अधिवक्ताओं के चैंबर की तरफ सरकारी राइफल से तीन चक्र गोली चलाने का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि अभी दो दिन पहले ही सिपाही मुकेश अवकाश से वापस आया था और रविवार दोपहर बाद उसने सरकारी राइफल से अधिवक्‍ताओं के चैम्बर की तरफ तीन राउंड फायरिंग की। उन्होंने बताया कि छुट्टी की वजह से बड़ी घटना टल गई। उन्होंने बताया कि सिपाही मुकेश कुमार की अमेठी कलेक्ट्रेट के निर्वाचन भवन में तैनाती थी।

अमेठी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) इलामारन ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जांच रिपोर्ट आने के बाद सिपाही मुकेश के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बताया कि इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ है।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button