चीन का मुकाबला करना राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर सर्वोच्च प्राथमिकता : मिच मैककॉल..

चीन का मुकाबला करना राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर सर्वोच्च प्राथमिकता : मिच मैककॉल...

वाशिंगटन, 11 जनवरी । अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन ‘हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव्स’ की शक्तिशाली मानी जाने वाली विदेश मामलों की समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मिच मैककॉल ने मंगलवार को कहा कि चीन के तीखे रुख से निपटना नयी कांग्रेस की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा प्राथमिकता होगी।

मिच मैककॉल ने कहा, ‘‘चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का मुकाबला करने वाली यह कांग्रेस, हमारी सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा प्राथमिकता बनी रहेगी और हमें अंततः इस प्रशासन से जवाब मिलेगा कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी इतनी बड़ी आपदा क्यों थी?’’

मिच मैककॉल को मंगलवार को ही विदेश मामलों की समिति का अध्यक्ष चुना गया था। इससे पहले वह समिति के एक रैंकिंग सदस्य थे।

मिच मैककॉल ने एक बयान में कहा, ‘‘यह समिति हमारे देश और हमारे सहयोगियों द्वारा वैश्विक मंच पर सामना की जाने वाली कई चुनौतियों से बचाने के लिए कठोर निरीक्षण करने और सार्थक कानून पारित करने पर केंद्रित होगी।’’

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button