UP : 24 घंटे में 28 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई

UP : 24 घंटे में 28 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई

लखनऊ। विगत 24 घंटे में हुई 02 लाख 20 हजार 745 सैम्पल की टेस्टिंग में 28 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 24 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में अब तक 16 लाख 86 हजार 668 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। विगत दिवस हुई कोविड टेस्टिंग में 63 ज़िलों में संक्रमण का कोई भी नया केस नहीं मिला। वर्तमान में 189 कोरोना संक्रमितों का उपचार हो रहा है।

कोविड टीकाकरण के लिए अर्ह प्रदेश की 53.74% आबादी ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। अब तक 8 करोड़ 08 लाख लोगों को टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार, 01 करोड़ 79 लाख लोगों ने टीके की दोनों खुराक ले ली है। प्रदेश में कुल कोविड वैक्सीनेशन 09 करोड़ 88 लाख से अधिक हो चुका है। यह किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है।

प्रदेश के 28 जिलों में कोविड का एक भी एक्टिव केस नहीं है। अब तक 07 करोड़ 73 लाख 65 हजार 923 सैम्पल की कोविड जांच की जा चुकी है। यह देश के किसी एक राज्य में हुई सर्वाधिक टेस्टिंग है। औसतन हर दिन सवा दो लाख से ढाई लाख तक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी से भी कम हो गई है और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है।

कोविड की अद्यतन स्थिति के अनुसार प्रदेश के 28 जनपदों (अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बलिया, बांदा, बहराइच, बिजनौर, फर्रुखाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हाथरस, कानपुर देहात, कासगंज, महोबा, मीरजापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, संतकबीरनगर, शाहजहांपुर, शामली, श्रावस्ती, सीतापुर और सुल्तानपुर) में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।

Related Articles

Back to top button