ट्रेन से कटकर कर युवक की मौत…
ट्रेन से कटकर कर युवक की मौत…

कुशीनगर, 01 सितंबर तरया सुजान थाना क्षेत्र के ग्राम सभा तरया सुजान के कुर्मी टोला के समीप लखनऊ से छपरा जा रही एक्सप्रेस गाड़ी की चपेट में आने से एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौक़े पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन शव को घर लेकर चले गए। कुछ देर बाद सूचना पाकर तरया सुजान पुलिस ने शव को कब्जे में ले पीएम के लिए भेज दिया।
ग्राम सभा तरया सुजान के खलवाटोल निवासी मुन्ना पटेल 40 पुत्र गाया पटेल बुधवार की सुबह लगभग 5 बजे रेल लाइन की ओर निकले थे। लखनऊ से छपरा जा रही एक्सप्रेस की चपेट में आ गए जिससे मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को लेकर घर चलें गए। वहीं जब इसकी सूचना तरया सुजान पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले पीएम के लिए भेज दिया।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

