वृद्ध महिला का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला..

वृद्ध महिला का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला..

फर्रुखाबाद, 21 अगस्त। कायमगंज थाना क्षेत्र में रविवार वृद्ध महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। मामले में सास-बहू के बीच कहासुनी को कारण बताया जा रहा है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव नरैनामऊ निवासी राकेश उर्फ छिद्धू गंगवार की 60 वर्षीय पत्नी कुसमा का शव घर के अंदर साड़ी के फंदे से लटका मिला। ग्रामीणों के अनुसार, महिला का आवास तथा उसकी परचून की दुकान के बीच से गांव की पक्की गली निकली है। यहां से सवेरे जब गांव के लोग निकल रहे थे तो घर में मची चीख पुकार सुनकर अंदर गए, जहां वृद्धा का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था। आनन-फानन फंदे से शव को उतारकर वृद्ध महिला को कायमगंज नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि मृतका का बेटा विपिन दिल्ली में रह रहा है जबकि उसकी पुत्र वधू सास के साथ गांव में रहती है। सास-बहू में आए दिन नोकझोंक होती रहती थी। घटना से पूर्व रात में दोनों के बीच कहासुनी का मामला मारपीट तक जा पहुंचा था। इस बात को लेकर सास ने यह कदम उठा लिया। खबर लिखे जाने तक परिजन बेटे का दिल्ली से आने का इंतजार कर रहे हैं। उधर, इस संबंध में हलका इंचार्ज ने घटना की जानकारी न मिलने की बात कही है।

दीदारे ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button