मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल की पत्नी और बेटी की 12.30 करोड़ की संपत्ति कुर्क..

मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल की पत्नी और बेटी की 12.30 करोड़ की संपत्ति कुर्क..

गाजीपुर, 19 अगस्त माफिया मुख्तार अंसारी के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के अगले ही दिन शुक्रवार को जिला प्रशासन ने उसके भाई सांसद अफजाल अंसारी के ग्राम माचा स्थित फॉर्म हाउस सहित तीन प्रॉपर्टी को कुर्क कर लिया। इसकी कुल कीमत करीब 12.30 करोड़ रुपये है। यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है। पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बताया कि मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी ने पत्नी और बेटियों के नाम से कुछ प्रॉपर्टी अवैध तरीके से हासिल की थी। उसे आज जिलाधिकारी एमपी सिंह के निर्देश पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के अंतर्गत मुनादी के बीच कुर्क करने की कार्रवाई की गई। कुर्क की गई अचल भू-सम्पत्ति की बाजारू कीमत 12 करोड़ 30 लाख आंकी गई है। कार्रवाई के दौरान एसडीएम मुहम्मदाबाद, तहसीलदार विजय प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button