लापरवाही से विवेचना कर एफआर लगाने वाली महिला सब इंस्पेक्टर लाइन हाजिर..

लापरवाही से विवेचना कर एफआर लगाने वाली महिला सब इंस्पेक्टर लाइन हाजिर..

मुरादाबाद, 17 अगस्त । दहेज उत्पीड़न के मामले में लापरवाही पूर्वक विवेचना कर फाइनल रिपोर्ट (एफआर) लगाने के मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक शलभ माथुर के आदेश पर महिला थाने में तैनात महिला दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया।

मुरादाबाद के महिला थाना की महिला उपनिरीक्षक सुशीला कुमारी पर दहेज उत्पीड़न के मामले में लापरवाहीपूर्वक विवेचना कर फाइनल रिपोर्ट लगाने का आरोप पीड़ित परिवार द्वारा लगाते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक से शिकायत की थी। उन्होंने इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस आशुतोष तिवारी को जांच सौंपी थी।

सीओ सिविल लाइंस की जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद महिला दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही केस की दोबारा विवेचना कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल को निर्देश मिले हैं।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button