कानपुर : सिलेण्डर में लगी भीषण आग से दो झोपड़ी जलकर खाक, एक झुलसा..

कानपुर : सिलेण्डर में लगी भीषण आग से दो झोपड़ी जलकर खाक, एक झुलसा..

कानपुर, 17 अगस्त । महराजपुर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक फर्म के परिसर में झोपड़ी में खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। इस हादसे में पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई और इसकी चपेट में आकर एक व्यक्ति झुलस गया।

अग्निशमन दस्ता ने आग को बुझाने में जुट गए। डोमनपुर गांव में स्थित कपूर फर्म में कुछ लोग झोपड़ी बनाकर रहते है। बुधवार सुबह खाना बनाते वक्त सिलेंडर में आग लग गई, जिसे देखकर झोपड़ी में मौजूद लोग अपनी जान बचाकर भागने लगे। इधर, आग को बुझाने के लिए आसपास के लोग जुटे, लेकिन आग का विकरालरूप लेकर आसपास की झोपड़ी को भी अपने आगोश में लिया है। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दस्ता ने आग को आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया है। झुलसे व्यक्ति को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button