गो हत्या करने जा रहे दो गिरफ्तार,14 दिन की रिमांड पर जिला जेल भेजा..

गो हत्या करने जा रहे दो गिरफ्तार,14 दिन की रिमांड पर जिला जेल भेजा..

फर्रुखाबाद, 16 अगस्त। थाना राजेपुर क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार की रात गो हत्या करने जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने दोनों को 14 दिन के लिए जिला जेल भेजा।

थाना राजेपुर पुलिस को बीती रात लगभग 2.30 बजे सूचना मिली कि ग्राम सथरा मार्ग से तीन आरोपी एक गाय की हत्या करने जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची तो देखा कि नगला केवल चकमार्ग पर राजवीर पुत्र जगमोहन के खेत में बबूल के पेड़ के नीचे एक गाय बंधी है। पुलिस ने मौके से गाे हत्या को लेकर आए आरोपी राजू उर्फ राजिक अली पुत्र अली मोहम्मद निवासी सोता बहादुर व तालिब पुत्र युनुस निवासी सोताबहादुरपुर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मौके इनका तीसरा साथी घासीराम पुत्र शिव मंगल सिंह निवासी सथरा राजेपुर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आज आरोपी राजू उर्फ राजिक व तालिब को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने दोनों आरोपितों को गो हत्या के आरोप में 14 दिन के रिमांड पर जिला जेल भेज दिया है।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button