कानपुर : कन्फैक्शनरी का शटर तोड़कर चोरी, व्यापारियों में आक्रोश..

कानपुर : कन्फैक्शनरी का शटर तोड़कर चोरी, व्यापारियों में आक्रोश..

कानपुर, 16 अगस्त। कलेक्टर गंज पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत नयागंज में कन्फैक्शनरी व्यापारी की सोमवार रात दुकान का शटर तोड़ कर चोर नगदी एवं कीमती समान लेकर फरार हो गए। मंगलवार सुबह घटना की जानकारी होते ही व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। व्यारियों का आरोप है कि वारदात से ही कुछ ही दूरी पर पुलिस चौकी एवं थाना है, फिर भी चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

कलेक्टरगंज के नयागंज में पुलिस चौकी के पास अनीस अहमद की कन्फैक्शनरी है। जहां से सोमवार को वह अपना कन्फैक्शनरी बन्द करके घर चला गया। मंगलवार सुबह जब आस पास के लोगों ने देखा तो उसकी कन्फैक्शनरी का शटर टूटा हुआ है, यह देखते ही शोर मचाया और उसे चोरी की सूचना दी। सूचना मिलते ही अनीस अहमद मौके पर पहुंचा। चोरी की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरूकर दी है। दुकानदार अनीस अहमद ने बताया कि चोर शटर टेढ़ा करके दुकान में सोमवार रात घुसे और तिजोरी में रखा लगभग पचास हजार रूपया एवं कीमती समान उठा ले गए। वारदात की जानकारी होते ही कई व्यापारी नेता भी वहां पहुंचे और पुलिस की कार्य प्रणाली पर आक्रोश व्यक्त किया। व्यापारियों ने वारदात के खुलासे की मांग की है।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button