उप्रः हापुड़ में कचहरी गेट पास बंदी की गोली मारकर हत्या, हरियाणा पुलिस का सिपाही घायल..

उप्रः हापुड़ में कचहरी गेट पास बंदी की गोली मारकर हत्या, हरियाणा पुलिस का सिपाही घायल..

हापुड़, 16 अगस्त । उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में मंगलवार को कचहरी गेट के पास बदमाशों ने एक बंदी की गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए। बदमाशों के इस हमले में हरियाणा पुलिस का एक सिपाही घायल हो गया है। पुलिस की प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि जिस कैदी की गोली मारकर हत्या की गई है वह मूलरुप से हरियाणा का रहने वाला है। वर्ष 2019 में धौलाना क्षेत्र में हुई एक हत्या के आरोप में वह जेल में बंद था। मंगलवार को हरियाणा पुलिस उसे पेशी पर लेकर हापुड़ कोर्ट पहुंची थी तभी प्राइवेट कार से कचहरी गेट पर उतरते ही अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ कई रांउड फायरिंग कर दी। इसमें कैदी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अभिरक्षा में आया एक सिपाही घायल हो गया। वारदात के बाद हत्यारे फरार हो गए है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से कचहरी क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं, अधिवक्ताओं ने इस पर नाराजगी जताई है। घटना की जानकारी पर थाना पुलिस के साथ आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए। पुलिस कचहरी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरें खंगालते हुए हत्यारों का सुराग लगा रही है। फिलहाल पुलिस के अधिकारी अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button