विश्व शेर दिवस पर शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं में हुई प्रतियोगिता..
विश्व शेर दिवस पर शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं में हुई प्रतियोगिता..

कानपुर, 10 अगस्त। कानपुर प्राणि उद्यान में बुधवार को विश्व शेर दिवस के अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्राणि उद्यान परिसर में आयोजित क्विज (प्रश्नोत्तरी), चित्रकला व लायन वाक प्रतियोगिताओं में भाग लिया व अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
कानपुर प्राणि उद्यान के जनसम्पर्क अधिकारी विश्वजीत सिंह तोमर ने बताया कि मुख्य वन संरक्षक/निदेशक कृष्ण कुमार सिंह द्वारा उपस्थित बच्चों, अध्यापकों व दर्शकों को शेरों की निरन्तर घटती हुई संख्या में वृद्धि, प्राकृतिक आवासों के संरक्षण, संवर्धन और इसके समर्थन के लिए जागरूकता बढ़ाने आदि पर प्रकाश डाला।
निदेशक ने बताया कि कानपुर प्राणि उद्यान में शेरों के प्रजनन की दर अच्छी है, साथ ही गुजरात प्रदेश के गिर वन में शेरों के संरक्षण व वृद्धि दर आशा के अनुरूप है। प्रजनन व संरक्षण के लिए उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में भी लायन सफारी तैयार की गयी है।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को निदेशक कृष्ण कुमार सिंह ने क्रमशः क्विज प्रतियोगिता में जय नारायण विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, कानपुर के श्रेय तिवारी, शशांक सोनकर व रामेश्वर सिंह को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार व प्रमाणपत्र वितरित किया गया।
इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में कानपुर हाईट पब्लिक स्कूल कानपुर की कु. श्रेया दुबे को प्रथम, लक्ष्मी विद्या मन्दिर के विवेक शर्मा को द्वितीय व यशराज पब्लिक स्कूल की कु. रच्छिता को तृतीय पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में 06 स्कूलों के 35 बच्चों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में प्राणि उद्यान के प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी अनुराग सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी नवेद इकराम व दिलीप कुमार गुप्ता, बायोलॉजिस्ट नैना पाण्डेय, शिक्षाधिकारी राजा राम साहू सहित प्राणि उद्यान के समस्त कर्मचारी व स्टाफ उपस्थित रहे।
दीदारे ए हिन्द की रिपोर्ट