मॉडल निकाय के रूप में नगरपालिका कुशीनगर को विकसित किए जाने की योजना..

मॉडल निकाय के रूप में नगरपालिका कुशीनगर को विकसित किए जाने की योजना..

कुशीनगर, 07 अगस्त। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में कुशीनगर नगरपालिका क्षेत्र के लोगों के लिए अच्छी खबर है। मॉडल निकाय के रूप में नगरपालिका कुशीनगर को विकसित किए जाने की योजना है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस नगरपालिका को विकसित करने का निर्णय लिया गया है। घर-घर कूड़ा निस्तारण के लिए 15 से 20 मकानों के बीच छोटे-छोटे कंटेनर रखे जाएंगे। गीले व सूखे कूड़े के लिए घरों के पास से मॉनिटरिंग होगी। इसके लिए लोगों को भी जागरूक किया जाएगा। कुशीनगर नगरपालिका को चार जोन में बांटकर साफ-सफाई, फागिंग कराई जाएगी। पालिका से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए ई.गर्वनेंस मोबाइल एप को भी लागू किया जा रहा है। कुशीनगर नगरपालिका का सीमा विस्तार होने के बाद क्षेत्रफल के साथ यहां की आबादी भी बढ़ चुकी है। भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली होने के नाते कुशीनगर बौद्ध धर्मों के अनुयायियों के अलावा कई देशों के सैलानी भी यहां आते हैं। इस नगरपालिका को मॉडल निकाय के रूप में विकसित करने की तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है। इस संबंध में जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने पत्र भी जारी किया है। घर-घर कूड़ा उठाने के लिए गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग करने के लिए प्रत्येक 15 से 20 मकानों के बीच में छोटे-छोटे कंटेनर रखे जाएंगे। प्रत्येक मकान में गीले व सूखे कूड़े के प्रबंधन की मॉनिटरिंग भी की जाएगी। इसके लिए अजीवी टेक्नालॉजी प्राइवेट लिमिटेड नोएडा से टेक्नालॉजी सपोर्ट लिया जाएगा। नगरपालिका क्षेत्र को चार जोन में विभाजित कर सफाई, कूड़ा उठाने, फागिंग, नालियों की सफाई, वॉटर लागिंग व पीने के पानी की मॉनिटरिंग भी जाएगी।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button