प्रधानमंत्री देशवासियों के स्वास्थ्य के प्रति बेहद गंभीर : विश्व रंजन कुमार आनन्द जिले के 72 टीकाकरण केन्द्र का शुभारंभ

प्रधानमंत्री देशवासियों के स्वास्थ्य के प्रति बेहद गंभीर : विश्व रंजन कुमार आनन्द जिले के 72 टीकाकरण केन्द्र का शुभारंभ

कुशीनगर, 07 अगस्त । आजादी के अमृत महोत्सव पर बूस्टर डोज के विशेष अभियान आज से शुभारंभ हुआ। कुशीनगर जनपद के 72 टीकाकरण केन्द्रों पर भारतीय जनता पार्टी नेता और पदाधिकारीयों ने फीता काटकर अभियान का शुभारंभ किया। उसी परिपेक्ष में जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ल और मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द ने नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरा हर्दो में फीता काट कर बूस्टर डोज अभियान का शुभारंभ किया।इस अवसर पर नेताद्वय ने कहा कि प्रधानमंत्री देशवासियों के स्वास्थ्य के प्रति बेहद गंभीर हैं। उन्होंने बताया कि यह अभियान जिला मुख्यालय पर स्थित जिला अस्पताल सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 75 दिनों तक चलेगा।इसके लिए किसी भी रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है। किसान मोर्चा जिला मंत्री और स्थानीय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहन प्रसाद खरवार ने कोरोना काल में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों की सहभागिता की सराहना की। चिकित्साधिकारी डॉ धीरज सिंह ने बताया कि 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए बूस्टर डोज का अभियान में अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में जाकर मुफ्त में सतर्कता डोज लगवा सकते हैं। इस अवसर पर किसान मोर्चा जिला कार्यालय मंत्री जितेंद्र मद्धेशिया, मण्डल महामंत्री छोटू भारती एम ओ सी एच डॉ रीता वर्मा, लैब असिस्टेंट सुमन्त कुमार शुक्ल, फार्मासिस्ट रमेश चन्द्र शर्मा, ए एन एम नीलम पाल, वार्ड व्याय मुंशी पासवान, शेषनाथ यादव आदि मौजूद रहे।

दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button