खड़े ट्रक से अनियंत्रित कार टकरायी, एक की मौत एक घायल..

खड़े ट्रक से अनियंत्रित कार टकरायी, एक की मौत एक घायल..

कुशीनगर, 18 जुलाई । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में सोमवार को राजमार्ग पर खड़े ट्रक में पीछे से एक अनियंत्रित कार टकरा गई, कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार जिले के तमकुहीराज थानाक्षेत्र के बनवरिया गांव के सामने राजमार्ग पर यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस आधे घंटे बाद पहुंची। घायल को एनएचएआई की एंबुलेंस से तमकुहीराज पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे का शिकार हुई कार तमकुहीराज से बिहार की तरफ जा रही थी। बनवरिया गांव के सामने हाईवे पर क्रांिसग के पास खड़े एक ट्रक में कार टकरा गई। इसमें दिव्यनगर निवासी रवि मिश्रा (35 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी। आनन फानन पुलिस ने कार में सवार दूसरे व्यक्ति दिव्यनगर के ही सत्यम चतुर्वेदी (20 वर्ष) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुही पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल पडरौना भेज दिया। वहां से उनको मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया।

दीदार -ए-हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button