यूपी: स्कूल में टीचर का हुआ ट्रांसफर तो फूट-फूटकर रोने लगे बच्चे….

यूपी: स्कूल में टीचर का हुआ ट्रांसफर तो फूट-फूटकर रोने लगे बच्चे….

चंदौली (उत्तर प्रदेश), 15 जुलाई। उत्तर प्रदेश के एक सरकारी स्कूल के बच्चों को जब पता चला कि उनके शिक्षक का ट्रांसफर हो गया है, तो वह बिलख-बिलख कर रोने लगे और न जाने की अपील करने लगे। इस भावुक पलों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मामला, चंदौली के रायगढ़ प्राथमिक विद्यालय का है। यहां शिक्षक शिवेंद्र सिंह का हाल ही में दूसरे स्कूल में ट्रांसफर कर दिया गया। अपने शिक्षक की विदाई पर छात्र इतने भावुक हो उठे कि उनके लिपट-लिपटकर रोने लगे। इस दौरान वह बच्चों को सांत्वना देने की कोशिश करते नजर आए।

वीडियो में शिक्षक शिवेंद्र सिंह कहते नजर आ रहे है, मैं जल्द ही आपसे मिलने आऊंगा। कड़ी मेहनत करते रहो। मन से पढ़ो और जिंदगी में तरक्की करो

सूत्रों ने कहा कि शिवेंद्र सिंह का पढ़ाने का तरीका काफी अलग है, जो बच्चों को काफी पसंद आता है। वह छात्रों के बीच बेहद लोकप्रिय है।

शिवेंद्र सिंह 2018 में स्कूल में सहायक शिक्षक के रूप में तैनात किया गया था। उन्होंने बच्चों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए गेम और सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया। वह छात्रों की पढ़ाई को लेकर काफी सजग है। यह कारण है कि स्कूल के हर एक बच्चे का लगाव उनसे है।

दीदार -ए -हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button