मस्जिद के अंदर बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी बेटे ने लगाया ये आरोप…

मस्जिद के अंदर बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी बेटे ने लगाया ये आरोप…

बुलंदशहर, 15 जुलाई । खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शेखपैन में स्थित मस्जिद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली की आवाज सुनकर वहां मौजूद अन्य लोग भाग गए। वहीं, जिलाधिकारी सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार मौके पर पहुंचे।

मोहल्ला शेखपैन बाड़ा निवासी इदरीश (65) पुत्र अब्दुल गफूर शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे मोहल्ला स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे। इसी दौरान पांच से छह लोग भी मस्जिद में आ गए। तभी उसमें से एक व्यक्ति ने इदरीश पर गोलियां बरसा दीं।

इसमें एक गोली इदरीश की छाती और एक दाहिने हाथ में लगी। इदरीश लहूलुहान अवस्था में वहीं गिर गए। फायरिंग की आवाज सुनकर मस्जिद से सभी लोग भाग गए। इदरीश के बेटे आस मोहम्मद का आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते लोगों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने शव को पोटमार्टम के लिए भेज दिया है।

दीदार -ए- हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button