मुरादाबाद: सामूहिक शपथ ग्रहण कर रक्तदान करने का लिया संकल्प…
मुरादाबाद: सामूहिक शपथ ग्रहण कर रक्तदान करने का लिया संकल्प…

मुरादाबाद, 14 जून। जिला क्षय रोग केन्द्र में मंगलवार को विश्व रक्तदाता दिवस पर सामूहिक शपथ लेकर सतत रक्तदान करने का संकल्प लिया गया। जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ एनके कुरैचया की अध्यक्षता में जिला क्षय रोग केन्द्र टाउन हॉल पर क्षयरोग विभाग के कर्मचारियों ने नियमित रूप से, बिना किसी भेदभाव के तथा निशुल्क रक्तदान करने का संकल्प लिया। जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मुहम्मद जावेद ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में नये रक्तदाताओं को बढ़ावा देने की अवश्यकता है। जिससे पेशेवर रक्तदाताओं का रक्त रोगी को न चढ़ाना पड़े। समाचार पत्र, टेलीविजन के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी रक्तदाताओं का मोटिवेशन और हौसला अफजाई करने की जरूरत है। स्वैच्छिक रक्तदान से जहां व्यक्ति स्वस्थ रहता है साथ ही आत्मिक संतुष्टि भी महसूस करता है। इसीलिए रक्तदान को महादान की संज्ञा दी जाती है। एक बार रक्तदान से चार रोगियों की जान बचायी जा सकती है। शपथ लेने वाले में मनोज कुमार, गौरव कुमार, अमित भटनागर, नरेश राना, अनुज शर्मा, प्रदीप कुमार, निर्मल पाण्डेय,.अंकुर शर्मा, शिप्रा तोमर, कुसुम, सरोज, राजेश कुमार आदि शामिल रहे।
दीदारे हिन्द की रिपोर्ट