एसीपी ने छात्र को सिखाए यातायात नियंत्रण के गुर..

एसीपी ने छात्र को सिखाए यातायात नियंत्रण के गुर..

कानपुर, 25 मई यातायात के नियमों की जानकारी अक्सर पुलिस स्कूली छात्रों को देती रहती है। इससे आठ साल के एक छात्र में ऐसी उत्सुकता जगी कि उसने एसीपी से यातायात नियंत्रण की जानकारी की मांग कर दी। इस पर एसीपी ने वीआईपी रोड स्थित फूल स्टाल चौराहे पर छात्र को यातायात नियंत्रण के गुर सिखाए। नन्हें बालक को यातायात नियंत्रण करते देख वाहन चालक भी एक नजर देखने को मजबूर हो गए।

वीआईपी रोड स्थित फूल स्टाल चौराहा पर बुधवार को आठ वर्षीय नन्हा बालक यातायात को नियंत्रण करता दिखा। यह देख राहगीरों से लेकर वाहन चालकों में चर्चा का विषय बना रहा। हालांकि बगल में एसीपी त्रिपुरारी पाण्डेय और यातायात सिपाही धीरज कुमार खड़े रहे जो बच्चे को यातायात नियंत्रण की बराबर जानकारी दे रहे थे। नन्हा बच्चा जिस अंदाज में यातायात को नियंत्रण कर रहा था और उसके हाव-भाव देख लोग खड़े हो गए। एसीपी त्रिपुरारी पाण्डेय ने बताया कि एक नन्हा बच्चा जिसका नाम उत्सव है । उम्र आठ साल है। इस नन्हे बच्चे से हमारी मुलाकात वीआईपी रोड पर हुई । उसने हमसे कहा कि स्कूल बंद है और हमें ट्रैफिक कंट्रोल के गुर सीखने हैं। इसी को लेकर हम लोगों ने उस बच्चे ट्रैफिक कंट्रोल करने का तरीका बताया। उसने बहुत अच्छे से सीखा और उसको फॉलो कर ट्रैफिक कंट्रोल किया। साथ ही हमें बच्चे से भी बहुत कुछ सीखने को मिला। उन्होंने सभी शहरवासियों से अपील की है कि ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करें और सुरक्षित रहें।

दीदारे ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button