कुंदरकी सीट से सपा प्रत्याशी जिया उर रहमान व समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

कुंदरकी सीट से सपा प्रत्याशी जिया उर रहमान व समर्थकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

संभल (उप्र), 22 जनवरी। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व उनके करीब 50/60 समर्थकों के खिलाफ जिले के कोतवाली क्षेत्र में बड़े काफिले में चलने व चुनावी सभा कर आदर्श आचार संहिता व कोविड दिशानिर्देश का कथित उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र के चंदौसी चौराहे पर कुंदरकी से सपा प्रत्याशी जिया उर रहमान वर्क अपने 50/60 अज्ञात समर्थकों के काफिले के साथ चुनावी भीड़ को इकट्ठा किया था।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

अमेरिका-कनाडा सीमा पर चार भारतीयों की मौत : भारतीय मिशन ब्योरे का पता लगा रहा

उन्होंने बताया कि वहां एकत्र लोग आदर्श आचार संहिता व कोविड-19 दिशानिर्देश का उल्लंघन करते हुए बिना मास्क और उचित सामाजिक दूरी के थे। मिश्र ने बताया कि वर्क व उनके 50/60 समर्थको के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

गौरतलब हैं कि सांसद डॉ. शफीक उर रहमान वर्क के पोते जिया उर रहमान वर्क को समाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद की कुंदरकी से अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

गणतंत्र दिवस परेड: नौसेना की झांकी में 1946 का विद्रोह दिखेगा

Related Articles

Back to top button