एक छात्रा सहित तीन लोगों ने जान दी
एक छात्रा सहित तीन लोगों ने जान दी

नोएडा, 17 जनवरी। नोएडा में विभिन्न जगहों पर एक छात्रा समेत तीन लोगों ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेक्टर 34 में रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा नव्या झा ने सोमवार सुबह घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। उसके घर वालों ने गंभीर हालत में उसे नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके पिता एक मीडिया संस्थान में काम करते हैं। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है। वहीं, भूड़ा कॉलोनी में रहने वाले 24 वर्षीय चंदन कुमार ने मानसिक तनाव के चलते घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को उसके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसी प्रकार थाना फेस-2 क्षेत्र में रहने वाले 31 वर्षीय अशोक कुमार ने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
सर्विस मतदाता घर बैठे कर सकतें हैं मत का प्रयोग, वीडियो जारी