कोरोना के 1873 नए रोगियों की पुष्टि

कोरोना के 1873 नए रोगियों की पुष्टि

नोएडा, 15 जनवरी। जिले में शनिवार को कोरोना के 1873 नए रोगियों की पुष्टि हुई है। इनमें 96 बच्चे हैं। इसी के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या 12 हजार 526 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इनमें से 145 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। बाकी रोगियों का इलाज होम आईसोलेशन में चल रहा है। वहीं, 24 घंटे में इलाज के बाद 1051 लोगों ने कोरोना को मात दी।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 1730 रोगियों में आरटीपीसीआर और 143 मरीजों में एंटीजन जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिले में अब तक

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

मां से दुष्कर्म के आरोप में बेटा गिरफ्तार

कोरोना के 78397 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है और 469 मरीजों की मौत हुई है। इलाज के बाद 65,393 रोगी स्वस्थ हुए हैं। अब तक जिले में 1829064 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मनोज कुशवाहा ने बताया कि 145 मरीजों में से 26 रोगी सेक्टर-39 स्थित कोविड अस्पताल, 40 मरीज ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स और बाकी मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। यथार्थ, कैलाश अस्पताल और जेपी अस्पताल में मरीजों का इलाज किया जा रहा है। भर्ती मरीजों में कोई भी रोगी विदेशी नहीं है। इसके अलावा सेक्टर-30 स्थित बाल चिकित्सालय में भी बच्चों का इलाज चल रहा है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

यौन उत्पीड़न मामला: शीर्ष अदानी तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के अधिकारी निलंबित

Related Articles

Back to top button