जूते के शोरूम में लगी आग, कोई हताहत नहीं

गौर सिटी मॉल में जूते के शोरूम में लगी आग, कोई हताहत नहीं

नोएडा, 12 जनवरी। थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी मॉल में बुधवार सुबह जूते के एक शोरूम में आग लग गई। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की अभी जानकारी नहीं है। मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी मॉल में बाटा कंपनी का शोरूम है। इसमें शॉर्ट सर्किट के चलते आज सुबह आग लग गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। मॉल के अंदर स्थित दुकान में आग लगने से वहां पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने लोगों को शांत कराया और वहां से बाहर निकाला।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

मुलायम सिंह के समधी सपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए

Related Articles

Back to top button