दो किशोरियां संदिग्ध हालात में लापता
दो किशोरियां संदिग्ध हालात में लापता

नोएडा, 09 जनवरी। सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से दो किशोरिया संदिग्ध हालात में लापता हो गईं। किशोरियों के घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी काफी तलाश की मगर कोई जानकारी ना मिलने पर पुलिस से गुहार लगाई है। सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी दो दिन पहले संदिग्ध हालात में लापता हो गई। किशोरी के घर न लौटने पर उसके परिजनों ने उसकी काफी तलाश की मगर कोई जानकारी नहीं मिली। इस मामले में किशोरी के परिजनों ने अज्ञात युवक पर किशोरी को अगवा करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा थाना क्षेत्र के सेक्टर 94 में रहने वाली नाबालिग किशोरी भी संदिग्ध हालात में लापता हो गई। किशोरी के ना मिलने पर परिजनों ने एक युवक पर किशोरी को अगवा करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। दोनों मामलों में सेक्टर 39 थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर किशोरियों की तलाश शुरू कर दी है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
यूपी: पुलिस की कार्रवाई नहीं करने के विरोध में महिला ने लगाई खुद को आग