बहन के साथ माता के दर्शन के लिए गईं थीं इंटीरियर डिजाइनर श्वेता, नहीं बची जान, बहन घायल

बहन के साथ माता के दर्शन के लिए गईं थीं इंटीरियर डिजाइनर श्वेता, नहीं बची जान, बहन घायल

नए साल के आगाज पर हर साल की तरह इस बार भी माता वैष्णो देवी के दरबार में दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु पहुंचे थे, जहां भगदड़ के बाद 12 लोगों ने अपनी जान गंवा दी, वहीं 15 लोग घायल हो गए। इस हादसे में गाजियाबाद की भी एक महिला श्वेता सिंह की मौत हो गई।

गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर चार स्थित वार्तालोक सोसायटी में श्वेता सिंह पति विक्रांत और परिवार के सदस्यों के साथ रहती थीं। वह दिल्ली कनॉट प्लेस में डिजाइनिंग कम्पनी में सीनियर इंटीरियर डिजाइनर के पद पर वर्ष 2007 से काम करती थीं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

केवाईसी का झांसा देकर देकर रिटायर्ड विंग कमांडर से 1 लाख ठगे

26 दिसंबर को श्वेता सिंह बहन सरिता सिंह और सोसायटी के छह सात लोगों के साथ वैष्णो देवी बस से गई थी। परिवार के परिचित दीवान सिंह ने बताया कि शुक्रवार तड़के करीब 3:00 बजे जम्मू कश्मीर पुलिस ने घटना की सूचना दी थी। जिसके बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पति विक्रांत सिंह अभी इंडोनेशिया में मर्चेंट नेवी में तैनात हैं। वैष्णो देवी में भवन के पास हुई भगदड़ में श्वेता सिंह की मौत हो गई जबकि सरिता सिंह के पैर और हाथ में गंभीर चोट लगी है उनका कटरा के अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिवार के सदस्य श्वेता सिंह की बॉडी को लेने के लिए जम्मू कश्मीर रवाना हो गए हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

छह पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button