प्राधिकरण शहरवासियों को देगा 3393 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात

नोएडा प्राधिकरण शहरवासियों को देगा 3393 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात

-बीते वर्ष प्राधिकरण ने 18,239 करोड़ों की विकास योजनाओं का किया था लोकार्पण

-एनएमआरसी की 1125 करोड़ की लागत से एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशन कार्य का होगा शुभारंभ

नोएडा, 01 जनवरी। औद्योगिक शहर में नोएडा प्राधिकरण शहरवासियों को नए साल में 3393 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं को पूरा कर नये वर्ष-2022 में नई सौगात देने की तैयारियों में जुट गया है। बीते साल-2021 में प्राधिकरण ने 18,239 करोड़ों की विकास योजनाओं को पूर्ण कर उनका लोकार्पण किया था।

नोएडा प्राधिकरण के मुख्य महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने बताया कि मौजूदा समय में 3393 करोड़ की विकास योेजनाओं पर काम चल रहा है, जबकि 1125 करोड़ की परियोजनाएं प्रस्तावित है, जिन्हें नए वर्ष में शुभारंभ किया जाएगा। इसके अलावा बीते वर्ष की परियोजना नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की 1125 करोड़ की लागत से बनने वाली एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशन परियोजना का काम भी इस वर्ष शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कई ऐसी परियोजना है जो अब अपने अंतिम चरण में हैं। जिनकी सौगात नोएडावासियों को 2022 में मिलने शुरू हो जायेगी। इन परियोजनाओं की कुल लागत 3393 करोड़ है। जिसमें सेक्टर-82 में सिटी बस टर्मिनल का निर्माण, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

2022 में महंगाई से जीवन होगा ज्यादा कठिन : कांग्रेस

रिसर्फेसिंग, कोंडली अंडरपास का निर्माण, आईटीएमएस परियोजना, गोवंश आश्रय स्थल, दो नए एसटीपी, 50 क्यूसेक गंगा जल परियोजना, दो अंडरपास का निर्माण, दो एलिवेटेड रोड और एक फ्लाईओवर का निर्माण, हैबिटेट सेंटर, गोल्फ कोर्स, प्रवेश द्वार आदि का निर्माण कार्य प्रगतिरत है। जिसे 2022 में नोएडावासियों को समर्पित कर दिया जाएगा।

मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि बीते वर्ष 3062 करोड़ों की महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण हो चुका है, जिनमें 1074 करोड़ की लागत से 12653 कारों की क्षमता की मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण, 620 करोड़ की लागत से एक एलिवेटेड रोड और दो स्थानों पर पुल का निर्माण, 474 करोड़ की लागत से दो विद्युत सब स्टेशन व विद्युत लाइन का निर्माण, 344 करोड़ की लागत से 240 बेड का जिला अस्पताल, कोविड-19 चिकित्सालय का निर्माण और 161 करोड़ की लागत से तीन स्थान पर अंडरपास का निर्माण का लोकार्पण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 189 करोड़ की लागत से इनडोर स्टेडियम शूटिंग रेंज का निर्माण, शिल्प हाट का निर्माण, 82 करोड़ की लागत से शहीद भगत सिंह पार्क, बायोडायवर्सिटी पार्क, औषधि पार्क का निर्माण, 56 करोड़ की लागत से कमांड कंट्रोल सेंटर और ट्रैफिक पार्क पुलिस कमिश्नर ऑफिस का निर्माण, 8 करोड़ की लागत से दो को लाइट एंड साउंड शो आदि महत्वपूर्ण योजनाओं को पूर्ण कर जनता को लोकार्पण किया गया चुका है। इसके अतिरिक्त 2192 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण, विद्युतीकरण, जल-सीवर, उद्यानीकरण एवं यातायात संबंधित कुल 2,107 कार्य को पूरा कराया गया है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

शाह ने भिवानी हादसे पर मनोहर लाल से की बात

Related Articles

Back to top button