निरीक्षण में मेटल डिटेक्टर खराब पाए जाने पर चार मॉल को नोटिस
निरीक्षण में मेटल डिटेक्टर खराब पाए जाने पर चार मॉल को नोटिस

ग्रेटर नोएडा, 01 जनवरी। नववर्ष पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच के पुलिस अधिकारियों ने नोएडा व ग्रेटर नोएडा स्थित विभिन्न मॉल, होटल, मेट्रो स्टेशन बाजारों आदि स्थानों पर जांच की। इस दौरान सुरक्षाकर्मी अलर्ट दिखाई दिए, लेकिन ओमेक्स और वेनिस मॉल सहित चार जगह सामान्य कपड़ों में पुलिसकर्मियों को असलाह के साथ भेजा गया तो मेटल डिटेक्टर, स्कैनर आदि में असलाह का पता नहीं चला। ऐसे में चारों को नोटिस जारी किए गए हैं। पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अमित कुमार ने बताया कि ओमेक्स और वेनिस मॉल में सामान्य कपड़ों में
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
शाह ने भिवानी हादसे पर मनोहर लाल से की बात
पुलिसकर्मी को पिस्टल लेकर भेजा गया, उन्होंने बताया कि वहां तैनात सुरक्षाकर्मी उसे पकड़ नहीं पाए और न ही उपकरण ही पिस्टल की पहचान कर पाए। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने गौड़ सिटी मॉल (थाना बिसरख क्षेत्र), क्राउन प्लाजा (थाना सूरजपुर), एच-ब्लॉक मार्किट (थाना फेज-3) आदि जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इन जगहों पर भी व्यवस्था दुरुस्त मिली, लेकिन दो जगहों पर सुरक्षा इंतजाम में खामियां दिखाईं दीं। संबंधित सुरक्षा एजेंसी व मॉल आदि के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। साथ ही, मॉल व सुरक्षा एजेंसियों को नोटिस जारी किए गए हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
2022 में महंगाई से जीवन होगा ज्यादा कठिन : कांग्रेस

