किशोरों के कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण शुरू

किशोरों के कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण शुरू

नोएडा, 01 जनवरी। जिले में 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों के कोरोनारोधी टीकाकरण के लिए आज से पंजीकरण शुरू हो गया। लोग कोविन पोर्टल के अलावा मौके पर भी जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। तीन जनवरी से बच्चों को टीका लगेगा।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज त्यागी ने बताया कि बच्चों के टीकाकरण के लिए अलग से कतार और काउंटर होगा। उन्होंने बताया कि शनिवार से लोग बच्चों के टीके के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करा रहें हैं। वर्तमान में उपलब्ध अकाउंट या कोविन पोर्टल पर अपने मोबाइल नंबर से नया अकाउंट बनाते हुए पंजीकरण करा सकते हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

शाह ने भिवानी हादसे पर मनोहर लाल से की बात

उन्होंने कहा कि जनवरी से स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंट लाइन कर्मचारी और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज लगेगी। वहीं जिले में अभी तक 1938941 लोगों को कोरोनारोधी टीके की पहली खुराक और 1355794 लोगों को दूसरी खुराक लगी है। अभी भी 583147 लोग कोरोनारोधी टीके की दूसरी खुराक से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि जहां पहले पहली खुराक लगवाने वाले लोग ज्यादा थे, वहीं अब दूसरी खुराक लगवाने के लिए केंद्रों पर कतारें लग रही हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को पहली खुराक लग चुकी है और दूसरी खुराक की तारीख है वे टीका जरूर लगवाएं। उन्होंने बताया कि दस जनवरी तक दूसरी खुराक से वंचित सभी लोगों को कवर करने का निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मियों को दिया गया है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

2022 में महंगाई से जीवन होगा ज्यादा कठिन : कांग्रेस

Related Articles

Back to top button