सड़क पर लड़ रहे दो गोवंश नाले में गिरे
सड़क पर लड़ रहे दो गोवंश नाले में गिरे
नोएडा, दिसंबर। सेक्टर-45 में सड़क पर लड़ते हुए दो गोवंश नाले में जा गिरे। राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस और दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से दोनों को बाहर निकलवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे राहगीरों ने सूचना दी थी कि दो गोवंश आपस में लड़ते हुए सेक्टर-45 के नाले में गिर गए हैं। सूचना मिलने के बाद थाने से पुलिस टीम को मौके पर भेजा
गया। इसके अलावा दमकल विभाग को भी सूचना दी गई। कुछ ही देर में दमकल की टीम भी मौके पर पहुंच गई। काफी प्रयास करने के बाद भी गोवंश को बाहर नहीं निकाला जा सका। फिर मौके पर क्रेन मंगवाई गई। करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद दोनों गोवंश को नाले से सकुशल बाहर निकाला गया। गोवंश में एक गाय और एक सांड था। पुलिस ने गोवंश को गोशाला भेज दिया है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण लाइव प्रसारण