‘गमोसा’ पर पटका-पटकी, भाजपा ने राहुल गांधी को घेरा तो कांग्रेस बोली राजनाथ सिंह से हिमंता माफी मांगने को कहेंगे?

‘गमोसा’ पर पटका-पटकी, भाजपा ने राहुल गांधी को घेरा तो कांग्रेस बोली राजनाथ सिंह से हिमंता माफी मांगने को कहेंगे?

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस में राष्ट्रपति भवन के एक कार्यक्रम में पटका पहनने को लेकर वाकयुद्ध छिड़ गया है। भाजपा ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्वोत्तर का अपमान किया और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रति भी अनादर दिखाया, क्योंकि उन्होंने राष्ट्रपति भवन में आयोजित ‘ऐट-होम’ कार्यक्रम में सभी मेहमानों को दिए गए असमिया ‘गमोसा’ को नहीं पहना। वहीं कांग्रेस ने भी पलटवार किया और कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी असमिया पटका नहीं पहना। क्या भाजपा नेता उनसे माफी मांगने की मांग करेंगे?

राहुला गांधी ने पूर्वोत्तर का अपमान कियाः हिमंता बिस्वा सरमा
यह घटनाक्रम ऐसे वक्त सामने आया, जब मीडिया के एक वर्ग ने दावा किया कि गांधी को छोड़कर सभी मेहमानों ने कार्यक्रम में उन्हें भेंट किया गया ‘गमोसा’ नामक पटका पहना था। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर लिखा, ‘समय बदल सकता है, लेकिन कांग्रेस पार्टी के असल सुप्रीम लीडर राहुल गांधी का रवैया, दुख की बात है कि बदला हुआ नहीं लगता। एक ऐसे काम में जो पूरे नॉर्थ ईस्ट के लोगों के लिए बहुत असंवेदनशील और अपमानजनक था, राहुल गांधी ने आज शाम भारत के माननीय राष्ट्रपति द्वारा आयोजित रिसेप्शन में पारंपरिक पटका नहीं पहना, जो इस क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है।’

असम के सीएम बोले-राहुल गांधी पूर्वोत्तर के लोगों से माफी मांगें
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, ‘राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से लेकर विदेशी मेहमानों तक, सभी ने सम्मान और गर्व के साथ पटका पहना। अकेले राहुल गांधी अलग खड़े थे, जिससे नॉर्थ ईस्ट के प्रति उपेक्षा की भावना और मजबूत हुई। ऐसा व्यवहार बताता है कि उनकी पार्टी ने इस क्षेत्र और देश के बड़े हिस्से का भरोसा क्यों खो दिया है। फिर भी, यह बार-बार होने वाली असंवेदनशीलता जारी है। राहुल गांधी को इस अपमान के लिए नॉर्थ ईस्ट के लोगों से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। इस क्षेत्र के लोग सम्मान के हकदार हैं।’ मीडिया की कुछ खबरों का हवाला देते हुए, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘शर्मनाक! राहुल गांधी ने पूर्वोत्तर का अपमान किया और माननीय राष्ट्रपति का भी अनादर किया।’

राजनाथ सिंह ने भी नहीं पहना पटका, उनसे कहेंगे माफी मांगने कोः कांग्रेस
वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की फोटो एक्स पर पोस्ट करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से पूछा,’ हिमंत बिस्वा सरमा क्या आप रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी माफी मांगने की मांग करेंगे? या एंटी-इनकंबेंसी से लड़ने की आपकी पूरी रणनीति ऐसे फालतू मुद्दों को उठाना है?’

कांग्रेस बोली-राहुल गांधी ने हमेशा पूर्वोत्तर के साथ खड़ा होने का साहस दिखाया
पवन खेड़ा ने एक अन्य पोस्ट मे कहा, राहुल गांधी ने नॉर्थ-ईस्ट के हमारे भाइयों और बहनों के साथ खड़े होने का चरित्र और नैतिक साहस दिखाया है -मणिपुर के साथ, जो तब जल रहा था जब प्रधानमंत्री गायब और चुप थे; ज़ुबीन गर्ग के परिवार के साथ, जो अभी भी जवाब का इंतज़ार कर रहा है; और एंजेल चकमा के परिवार के साथ, जो अभी भी न्याय के लिए गुहार लगा रहा है।

हिमंता बिश्वा सरमा फोटो-ऑप्स के पीछे छिपते हैंः पवन खेड़ा
पवन खेड़ा ने कहा, ‘इसमें कोई हैरानी नहीं है कि हिमंता बिश्वा सरमा फोटो-ऑप्स के पीछे छिपते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि उनके दिन गिने-चुने हैं। नॉर्थ-ईस्ट शांति, न्याय, रोजगार और अपनी समृद्ध और जटिल संस्कृति के लिए सम्मान चाहता है -ऐसी चीज़ें जिन्हें भाजपा-आरएसएस इकोसिस्टम ने जानबूझकर खत्म किया है। असम दिखावे के लिए वोट नहीं कर रहा है। वह जवाबदेही के लिए वोट कर रहा है। और यही भाजपा की ध्यान भटकाने वाली चालों की वजह है।’

इससे पहले, कांग्रेस ने भाजपा नीत सरकार पर लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के नेताओं राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे का अपमान करने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने कहा कि कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्हें तीसरी पंक्ति में बैठाया गया। कांग्रेस के कई नेताओं ने समारोह के दौरान अपने नेताओं को पीछे की पंक्तियों में बैठाए जाने की तस्वीरें साझा करते हुए प्रोटोकॉल के उल्लंघन और बर्ताव पर सवाल उठाए।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button