महिंद्रा थार रॉक्स स्टार एडिशन की डिजाइन का लॉन्च से पहले खुलासा

महिंद्रा थार रॉक्स स्टार एडिशन की डिजाइन का लॉन्च से पहले खुलासा

हाल ही में स्वदेशी कंपनी महिंद्रा की अपकमिंग थार रॉक्स स्पेशल एडिशन को एक डीलर यार्ड में देखा गया है। इस वजह से कार की आधिकारिक लॉन्च से पहले ही डिजाइन और अहम डिटेल्स सामने आ गई हैं। कंपनी ने 2026 के लिए एक नए रॉक्स वैरिएंट को टीज किया था। ताजा स्पाई तस्वीरों से साफ हो गया है कि यह कोई मैकेनिकल अपडेट नहीं, बल्कि एक कॉस्मेटिक स्पेशल एडिशन है, जिसमें ब्लैक-आउट थीम को खास तौर पर प्राथमिकता दी गई है। लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक, इस नए वैरिएंट को थार रॉक्स स्टार एडिशन कहा जाएगा और यह एएक्स7 एल ट्रिम पर आधारित होगा। थार रॉक्स स्टार एडिशन में सबसे बड़ा बदलाव इसके एक्सटीरियर में देखने को मिलता है। एसयूवी में ब्लैक एलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो स्टैंडर्ड रॉक्स वैरिएंट में मिलने वाले डुअल-टोन या मेटैलिक फिनिश व्हील्स की जगह लेते हैं। स्टील्थ ब्लैक एक्सटीरियर कलर के साथ इसका लुक ज्यादा अग्रेसिव और यूनिफॉर्म नजर आता है। ग्रिल, बंपर और लाइटिंग सेटअप जैसे अन्य बाहरी एलिमेंट्स में भी हल्के कॉस्मेटिक बदलाव दिखते हैं, जिससे साफ है कि महिंद्रा ने इस स्पेशल एडिशन में डिजाइन को और बोल्ड बनाने पर फोकस किया है। इंटीरियर की बात करें तो एएक्स7 एल आधारित इस एडिशन में ब्लैक थीम वाला केबिन देखने को मिलता है। इसमें ब्लैक डैशबोर्ड, ब्लैक लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री और डार्क ट्रिम्स शामिल हैं। हालांकि, पूरी तरह से ब्लैक-आउट फील से बचने के लिए बेज रूफ लाइनर और डोर पैनल के कुछ हिस्सों को बरकरार रखा गया है, जिससे केबिन में डुअल-टोन कंट्रास्ट बनता है। यह इसे रेगुलर आइवरी व्हाइट और मोचा ब्राउन इंटीरियर से अलग पहचान देता है। पहले जारी टीजर से भी संकेत मिल चुका है कि थार रॉक्स स्टार एडिशन कोई फेसलिफ्ट नहीं है और इसमें पावरट्रेन या फीचर लिस्ट में बदलाव नहीं किया गया है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button