चांदी 3.13 लाख के पार नए शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्ड

चांदी 3.13 लाख के पार नए शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्ड

नई दिल्ली, 20 जनवरी। सोने और चांदी के वायदा कारोबार में लगातार रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। वैश्विक स्तर पर आर्थिक अनिश्चितताओं, सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग और अमेरिका की ओर से नए टैरिफ लगाने की धमकी के चलते मंगलवार को लगातार दूसरे दिन दोनों कीमती धातुओं के भाव सार्वज‎निक उच्च स्तर पर पहुंच गए। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय—दोनों ही बाजारों में तेजी का माहौल बना हुआ है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। यह 141 रुपये की तेजी के साथ 1,45,775 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, जबकि पिछला बंद भाव 1,45,629 रुपये था। इस समय सोना 621 रुपये की तेजी के साथ 1,46,260 रुपये पर कारोबार कर रहा था। कारोबार के दौरान सोने ने 1,46,567 रुपये का दिन का उच्चतम स्तर छूकर नया रिकॉर्ड बनाया, जबकि दिन का निचला स्तर 1,45,500 रुपये रहा। एमसीएक्स पर चांदी के बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट की शुरुआत सुस्त रही। यह 3,776 रुपये की गिरावट के साथ 3,06,499 रुपये प्रति किलो पर खुला। हालांकि बाद में बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिली। इस समय चांदी 1,241 रुपये की बढ़त के साथ 3,11,516 रुपये पर कारोबार कर रही थी। कारोबार के दौरान चांदी ने 3,13,896 रुपये प्रति किलो का अब तक का सर्वोच्च स्तर दर्ज किया। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स पर सोना 4,633.70 डॉलर प्रति औंस पर खुलने के बाद 76.10 डॉलर की तेजी के साथ 4,671.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। इस साल सोने ने 4,698 डॉलर प्रति औंस का उच्चतम स्तर छुआ। वहीं कॉमेक्स पर चांदी 90.60 डॉलर प्रति औंस पर खुली और बढ़त के साथ 93.18 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। इस साल चांदी ने 94.74 डॉलर प्रति औंस का रिकॉर्ड उच्च स्तर बनाया है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button