डब्ल्यूपीएल: आरसीबी ने गुजरात जायंट्स को 61 रनों से हराया

डब्ल्यूपीएल: आरसीबी ने गुजरात जायंट्स को 61 रनों से हराया

वडोदरा, 20 जनवरी। गौतमी नायक (73) की अर्धशतकीय पारी के बाद सयाली सातघरे (तीन विकेट) और एन डी क्लार्क (दो विकेट) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सोमवार को विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के 12वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 61 हरा दिया। 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 56 के स्कोर तक अपने छह विकेट गंवा दिये। बेथ मूनी (तीन), सोफी डिवाइन (शून्य), कनिष्का अहुजा (शून्य), अनुष्का शर्मा (18) और काश्वी गौतम (चार) रन बनाकर आउट हुई। आरसीबी के गेंदबाजी आक्रमण के आगे गुजरात जायंट्स के बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिक सके। कप्तान एश्ले गार्डनर ने टीम के लिए 43 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली। जॉर्जिया वेयरहम (चार) और भारती फूलमाली 14रन बनाकर आठवें विकेट के रूप में आउट हुई। गुजरात जायंट्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 117 रन ही बना सकी और 61 रनों से मुकाबला हार गई। आरसीबी के लिए सयाली सातघरे तीन और एन डी क्लार्क ने दो विकेट लिये। लॉरेन बेल, राधा यादव और श्रेयंका पाटिल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले आज यहां गुजरात जायंट्स महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 178 का स्कोर खड़ा किया। गौतमी नायक ने 55 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 73 रनों की पारी खेली। ऋचा घोष ने (27), कप्तान स्मृति मंधाना (26) और राधा यादव 17 रन बनाकर आउट हुये। गुजरात जायंट्स के लिए काश्वी गौतम और एश्ले गार्डनर ने दो-दो विकेट लिये। रेणुका सिंह और सोफी डिवाइन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button