हिमाचल प्रदेश: किश्तवार हमले के बाद चंबा की सीमाएं सील, सुरक्षा हाई अलर्ट पर
हिमाचल प्रदेश: किश्तवार हमले के बाद चंबा की सीमाएं सील, सुरक्षा हाई अलर्ट पर

शिमला/चंबा (हिमाचल प्रदेश), 20 जनवरी। जम्मू-कश्मीर के पड़ोसी जिले किश्तवार में हुए आतंकी हमले के बाद चंबा जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं। सीमाओं पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया गया है।
चंबा के पुलिस अधीक्षक ने जिले की सीमाओं पर तैनात सुरक्षा बलों को गश्त बढ़ाने और कुछ भी संदिग्ध दिखने पर तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के निर्देश जारी किए हैं। डोडा-किश्तवार होते हुए जम्मू से आने वाले वाहनों की भी गहन जांच की जा रही है। चंबा जिले की लगभग 216 किलोमीटर लंबी सीमा जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील जिलों डोडा और कठुआ से लगती है। रविवार को किश्तवार में आतंकी हमला करने के बाद तीन आतंकवादी फरार हो गए। सेना और सुरक्षा एजेंसियां उनकी तलाश में हाई अलर्ट पर हैं।
चंबा के पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी ने बताया कि किश्तवार में हुई आतंकी घटना के मद्देनजर जिले की सीमाओं को सील करने और सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट



