प्रिया एटली की दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा के साथ एटली परिवार की खुशियां हुईं दुगुनी

प्रिया एटली की दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा के साथ एटली परिवार की खुशियां हुईं दुगुनी

मुंबई, 20 जनवरी । फिल्ममेकर एटली और उनकी पत्नी, निर्माता प्रिया एटली, ने अपने दूसरे बच्चे के आने की खुशख़बरी साझा की है।
एक खूबसूरत नोट के ज़रिए इस जोड़ी ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशखबरी अपने फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा है, “हमारा घर अब और भी प्यार से भरने वाला है! हां, हम फिर से मम्मी-पापा बनने वाले हैं। आपके आशीर्वाद, प्यार और दुआओं की ज़रूरत है।”
इस प्यारे से नोट के साथ अपनी पारिवारिक तस्वीरों के ज़रिए एटली, प्रिया, बेटे मीर और उनके प्यारे पेट्स यानी बेकी, युकी, चॉकी, कॉफी और गूफी की ओर से ढेर सारा प्यार भी उन्होंने साझा किया है।
गौरतलब है कि यह खुशख़बरी इस जोड़ी के लिए एक खास और खूबसूरत पड़ाव को दर्शाती है, क्योंकि वे अपने प्यार के साथ एक नए अध्याय की ओर कदम बढ़ा रहे हैं, जहां उनकी खुशियां दुगुनी हो जाएंगी।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button