रोहित सराफ की दाढ़ी ने बढ़ाया सस्पेंस, नए किरदार की तैयारी!
रोहित सराफ की दाढ़ी ने बढ़ाया सस्पेंस, नए किरदार की तैयारी!

मुंबई, 20 जनवरी । अभिनेता रोहित सराफ का नया दाढ़ी वाला लुक सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींच रहा है। रोहित सराफ का ट्रांसफॉर्मेशन हमेशा चर्चा में रहता है। फिर चाहे सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में उनका बॉय-नेक्स्ट-डोर लुक हो या सीरीज ‘द रिवोल्यूशनरीज़’ के लिए खुद को पूरी तरह ढालना। लेकिन हाल ही में उनका नया दाढ़ी वाला लुक सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींच रहा है।अब फैंस अंदाज़ा लगा रहे हैं कि ये लुक उनके किसी नए किरदार के लिए है या उन्होंने यूं ही दाढ़ी बढ़ा ली है।
रोहित ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह स्ट्राइप्ड डबल-ब्रेस्टेड कोट, चारकोल डेनिम्स, क्लासिक घड़ी और फॉर्मल जूतों में नजर आ रहे हैं। लेकिन सबसे ज़्यादा ध्यान उनकी बिखरी हुई हेयरस्टाइल और घनी दाढ़ी ने खींचा।इन तस्वीरों के बाद से चर्चा तेज़ हो गई है कि क्या ये उनके अगले किरदार का लुक है। यदि ऐसा है, तो दर्शकों के लिए ये किसी विज़ुअल ट्रीट से कम नहीं होगा।
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में शानदार और दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस के बाद रोहित सराफ अब अपनी अगली सीरीज़ ‘द रिवोल्यूशनरीज़’ के लिए तैयार हैं। यह सीरीज़ उन युवा भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों की कहानी दिखाती है, जो मानते थे कि अंग्रेज़ी हुकूमत को खत्म करने के लिए सशस्त्र संघर्ष ज़रूरी था। रोहित इस सीरीज़ की शूटिंग पूरी कर चुके हैं।
निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी इस पीरियड ड्रामा सीरीज़ में रोहित सराफ के साथ भुवन बाम, प्रतिभा रांटा, गुरफतेह पीरज़ादा और जेसन शाह भी नजर आएंगे। यह सीरीज़ संजीव सान्याल की मशहूर किताब ‘रेवोल्यूशनरीज़: द अदर स्टोरी ऑफ़ हाउ इंडिया वोन इट्स फ़्रीडम’ पर आधारित है।यह सीरीज प्राइम वीडियो पर दुनिया भर के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में रिलीज़ होगी।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

