पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये
पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये

पाकिस्तान में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गयी।अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने यह जानकारी दी। यूएसजीएस के अनुसार ग्रीनविच मिड टाइम के मुताबिक सुबह छह बजकर 21 मिनट पर पाकिस्तान के बारिशाल से 50 किलोमीटर उत्तर और उत्तर-पश्चिम में 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप का केन्द्र 36.72 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 74.44 डिग्री पूर्वी देशांतर पर जमीन की सतह से 35.0 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप से किसी तरह की जनहानि का कोई समाचार फिलहाल सामने नहीं आया है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

