उत्तरी कैलिफ़ोर्निया में सड़क हादसे में छह की मौत, एक घायल

उत्तरी कैलिफ़ोर्निया में सड़क हादसे में छह की मौत, एक घायल

सैन फ्रांसिस्को, 15 जनवरी अमेरिका के उत्तरी कैलिफ़ोर्निया में सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। कैलिफ़ोर्निया की पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार को स्थानीय समय के अनुसार सुबह करीब 10 बजे उत्तरी सैक्रामेंटो घाटी के तेहामा काउंटी में घटित हुई, जहाँ एक पिकअप ट्रक सेंटर लाइन पार करके सामने से आ रही एक बस को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि बस में पाँच यात्री और एक चालक सवार थे। टक्कर के बाद बस में आग लग गई और दोनों चालक और चार यात्रियों को मौके पर ही मौत हो गयी। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है दुर्घटना के कारणों की जाँच कर रही है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button