वुलफार्ट ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर दिल्ली कैपिटल्स को दिलाई सात विकेट से जीत
वुलफार्ट ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर दिल्ली कैपिटल्स को दिलाई सात विकेट से जीत

नवी मुंबई, 15 जनवरी लिजेल ली (67) और शेफाली वर्मा (36) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स महिला ने बुधवार को यूपी वॉरियर्ज को सात विकेट से शिकस्त दी। लॉरा वुलफार्ट ने मैच की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए शेफाली वर्मा और लिजेल ली की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए 94 रन जोड़े। 12वें ओवर में सोभना आशा ने शेफाली वर्मा को आउटकर यूपी वॉरियर्ज को पहली सफलता दिलाई। शेफाली वर्मा ने 32 गेंदों में छह चौकों की मदद से 36 रन बनाये। 15वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने लिजेल ली को आउट कर दिया।
लिजेल ली ने 44 गेंदों आठ चौके और तीन छक्के लगाते हुए 67 रनों की पारी खेली। 19वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने कप्तान जेमिमाह रॉड्रिग्स 14 गेंदों में 21रन को आउटकर मैच को रोमांचक कर दिया। दिल्ली कैपिटल्स महिला ने तीन विकेट पर 158 रन बनाकर सात विकेट से मुकाबला जीत लिया। लॉरा वुलफार्ट 24 गेंदों में 25 रन बनाकर नाबाद रही। और मैरीजान कप्प ने नाबाद पांच रन बनाये। यूपी वॉरियर्ज के लिए दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लिये। सोभना आशा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां दिल्ली कैपिटल्स महिला ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्ज ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 154 रन का स्कोर बनाया। कप्तान मेग लानिंग ने टीम के लिए सर्वाधिक 54 रनों की पारी खेली। उन्होंने 38 गेंदों का सामना किया और नौ चौके और एक छक्का भी लगाया। 36 गेंदों में सात चौकों की मदद से 47 रन बनाये। वह रिटायर आउट हुई। इसके आलवा फ़ीबी लिचफ़ील्ड (27) और श्वेता सहरावत (11) रन बनाकर आउट हुई। अन्य बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैरीजान कप्प और शेफाली वर्मा ने दो-दो विकेट लिये। नंदिनी शर्मा, स्नेह राणा और श्री चारणी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट


