तेलंगाना में सड़क हादसे में चार छात्रों की मौत

तेलंगाना में सड़क हादसे में चार छात्रों की मौत

हैदराबाद, 08 जनवरी । तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के चेवेल्ला इलाके में बीती देर रात एक तेज रफ्तार फोर्ड ईकोस्पोर्ट कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में चार छात्रों की मौत हो गई। हादसे में एक छात्रा घायल है, जिसकी हालत गंभीर है। मृतकों के शव चेवेल्ला सरकारी अस्पताल में पीएम के लिए भेज दिए गए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक कार डिवाइडर से टकराने के बाद पेड़ में घुस गई। इससे पूरी तरह से चकनाचूर हो गई है। पुलिस ने बताया का हादसा रात 1:30 बजे मोकीला थाना क्षेत्र में हुआ। सभी छात्र दोस्त की जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे थे। स्पीड ज्यादा तेज होने के कारण ड्राइवर ने कार से कंट्रोल खो दिया। पुलिस ने बताया कि सभी मृतकों और घायल की पहचान कर ली गई है। मृतकों के नाम कारगयाला सुमित 20 वर्ष कोकापेट निवासी, निखिल 20 वर्ष मांचीरेवुला, देवाला सूर्या तेजा 20 वर्ष मांछेरियाल मूल निवासी और बलमूरी रोहित 18 वर्ष कोकापेट निवासी हैं। घायल छात्रा का नाम सुंकारी नक्षत्रा है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित को तुंरत अस्पताल भेज दिया गया जिसका इलाज जारी है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button