ब्राज़ील में विमान दुर्घटना में पायलट की मौत…
ब्राज़ील में विमान दुर्घटना में पायलट की मौत…

रियो डी जेनेरियो, 28 दिसंबर। ब्राज़ील के रियो डी जेनेरियो में कोपाकबाना समुद्री तट के पास शनिवार को एक छोटे विमान के समुद्र में दुर्घटनाग्रत हो जाने से उसके पायलट की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। अग्निशमन विभाग के अनुसार यह छोटा विमान स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 12:30 बजे दुर्घटनाग्रस्त होकर समुद्र में गिर गया। पायलट, जिसकी पहचान अभी तक नहीं बताई गई है, बाद में पानी में उसका शव मिला। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है और संबंधित अधिकारी इसकी जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी और के हताहत होने की खबर नहीं है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट



