अफगान कृषि निर्यात में बड़ी उपलब्धि: पहली बार कतर पहुंचे कंधार के प्रसिद्ध अनार
अफगान कृषि निर्यात में बड़ी उपलब्धि: पहली बार कतर पहुंचे कंधार के प्रसिद्ध अनार

काबुल, 28 दिसंबर । अफगानिस्तान ने अपने अंतरराष्ट्रीय व्यापार विस्तार की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए पहली बार अपने प्रसिद्ध ‘कंधारी अनार’ की खेप खाड़ी देश कतर को निर्यात की है। पूरी दुनिया में कंधारी अनार नाम से मशहूर इस अनार की यह 20 टन पहली खेप नए वैश्विक बाजारों तक पहुंच बनाने की अफगानिस्तान की नयी रणनीति का हिस्सा है।
ताजा आंकड़ों के अनुसार, कंधार प्रांत से होने वाले अनार के निर्यात में पिछले वर्ष के मुकाबले 32 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि दर्ज की गई है। इस सीजन में अब तक लगभग 22,000 टन अनार अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भेजे जा चुके हैं। अफगानिस्तान के प्रमुख व्यापारिक भागीदारों में अब कतर के साथ-साथ मलेशिया, उजबेकिस्तान और रूस जैसे देश भी शामिल हो गए हैं।
अपनी गुणवत्ता और स्वाद के लिए दुनिया भर में मशहूर कंधार के अनारों की मांग लगातार बढ़ रही है। कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि खाड़ी देशों के बाजार में प्रवेश करने से अफगान किसानों की आय में सुधार होगा और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। क्षेत्रीय बाजारों (जैसे पाकिस्तान और भारत) से आगे निकलकर सुदूर देशों तक पहुंचना अफगान उत्पादकों के लिए एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट


