सिडनी हवाई अड्डे पर चाय के पैकेटों में छिपाकर लाया जा रहा 78 करोड़ रुपये का नशीला पदार्थ’, महिला गिरफ्तार
सिडनी हवाई अड्डे पर चाय के पैकेटों में छिपाकर लाया जा रहा 78 करोड़ रुपये का नशीला पदार्थ’, महिला गिरफ्तार

सिडनी, 28 दिसंबर । ऑस्ट्रेलियाई सुरक्षा एजेंसियों ने सिडनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक महिला के पास से 15 किलोग्राम नशीला पदार्थ (मेथामफेटामाइन) बरामद किया जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.3 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर से अधिक आंकी गई है।
ऑस्ट्रेलियाई सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया कि महिला के सामान की जांच के दौरान 18 वैक्यूम-सील बैग मिले, जिन पर ‘चाय’ लिखा हुआ था। संदेह होने पर जब इन पैकेटों की जांच की गई, तो उनमें पारदर्शी क्रिस्टल जैसा पदार्थ मिला। प्राथमिक जांच में इसके ‘मेथामफेटामाइन’ होने की पुष्टि हुई। सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, इतनी भारी मात्रा में इस ड्रग्स से करीब 1.5 लाख लोगों तक नशीले पदार्थों की सप्लाई की जा सकती थी।
ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर प्रतिबंधित ड्रग्स को जब्त कर लिया है। आरोपी महिला पर ‘व्यावसायिक मात्रा’ में सीमा-नियंत्रित दवाओं के अवैध आयात का मामला दर्ज किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई कानून के तहत इस गंभीर अपराध के लिए अधिकतम आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट


