ट्रेलर ने सीमेंट से लदे ट्रैक्टर को टक्कर मारी, एक व्यक्ति की मौत…
ट्रेलर ने सीमेंट से लदे ट्रैक्टर को टक्कर मारी, एक व्यक्ति की मौत…

उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, बख्तावरघाट पुल के पास शहरोज फोरलेन पर घने कोहरे के कारण पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने सीमेंट से लदे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी।
कोपागंज थानाध्यक्ष रविन्द्र नाथ राय ने बताया कि मृतक की पहचान थाना कोतवाली मऊ निवासी बब्बन यादव (लगभग 45 वर्ष) के रूप में हुई है। यह घटना सुबह करीब 5:30 बजे हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। पुलिस के अनुसार, घना कोहरा इस हादसे का प्रमुख कारण माना जा रहा है। टक्कर के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है और मामले की जांच में जुटी हुई है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट


