खटीमा में दो गुटों के बीच संघर्ष में युवक की हत्या करने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

खटीमा में दो गुटों के बीच संघर्ष में युवक की हत्या करने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखंड में उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में रोडवेज परिसर में दो गुटों के बीच झड़प के दौरान एक युवक की कथित हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने रविवार तड़के मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

उधमसिंह नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मणिकांत मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार रात को कथित तौर पर चाकू से वार करके तुषार शर्मा की निर्मम हत्या करने तथा उसके दो साथियों को गंभीर रूप से घायल करने के मुख्य आरोपी हाशिम (21) को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि मामले में शर्मा (23) के परिजनों ने पुलिस में तहरीर दी थी जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरू की गयी। उन्होंने बताया कि चश्मदीदों के बयान और सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण से सामने आया कि हाशिम ने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।

मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने खटीमा में झनकट स्थित ईंट भट्ठे के पास हाशिम को घेर लिया और उसे आत्मसमर्पण के लिए कहा। हालांकि, हाशिम ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस को जवाबी फायरिंग करनी पड़ी।

इस दौरान आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गयी जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 315 बोर का एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

पुलिस ने बताया कि घायल आरोपी को प्राथमिक उपचार के लिए नानकमत्ता अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे जिला चिकित्सालय, रुद्रपुर, रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि आरोपी से जुड़े आपराधिक मामलों को खंगाला जा रहा है और मामले में कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मिश्रा ने बताया कि हत्या और चाकूबाजी की घटना में शामिल हाशिम के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और शीघ्र ही सभी को कानून के शिकंजे में लिया जाएगा।

युवक की हत्या की सूचना मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने शनिवार को कथित हत्यारोपियों की दुकान में आग लगा दी और बाजार बंद करा दिया।

बजरंग दल भी लोगों के प्रदर्शन में शामिल हो गया और सड़कों पर जाम लगा दिया गया जिसके बाद बिगड़े हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button