नई-जेनरेशन सेल्टोस को वैश्विक बाजार में होगी पेश
नई-जेनरेशन सेल्टोस को वैश्विक बाजार में होगी पेश

नई दिल्ली, 12 दिसंबर । अपनी नई-जेनरेशन सेल्टोस को किआ कंपनी जल्द ही वैश्विक बाजार में पेश करने जा रही है। नई सेल्टोस का ग्लोबल डेब्यू आगामी 10 दिसंबर को होने वाला है। इससे पू्र्व एसयूवी के इंटीरियर की हाई-क्वालिटी तस्वीरें लीक हो चुकी हैं। इसमें जीटी लाइन वैरिएंट का डुअल-टोन ब्लैक-एंड-क्रीम केबिन दिखाया गया है, जो पहले मॉडल की तुलना में काफी अधिक प्रीमियम और मॉडर्न दिखाई देता है। सबसे बड़ा परिवर्तन नया कनेक्टेड स्क्रीन सेटअप है, जिसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट स्क्रीन एक बड़े पैनल में जुड़े हुए हैं। यह वही डिजाइन है जो ब्रांड की नई कार लाइनअप जैसे किआ साइरोस में देखने को मिलता है। इसमें पहले की तरह 1।5एल नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1।5एल टर्बो-पेट्रोल और 1।5एल डीजल इंजन मिलेंगे। हालांकि अंतरराष्ट्रीय वर्जन में 1।6एल हाइब्रिड इंजन शामिल किया जा सकता है जो 141बीएचपी और 265 एनएम टॉर्क पैदा करता है। फीचर्स के मामले में यह लेवल-2 एडीएसएस का उन्नत वर्जन, बेहतर सेंसर और अपग्रेडेड सॉफ्टवेयर के साथ आएगी। इसके अलावा बड़े स्टोरेज स्पेस, नया सेंटर कंसोल, एंबियंट लाइट स्ट्रिप और मेटल-फिनिश पैडल भी दिखाई दे रहे हैं। नई सेल्टोस भारतीय बाजार में इंजन विकल्पों में बदलाव नहीं करेगी।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट


